वो कौन है जो देता है दस्तक़ मुझे
किसको याद है मेरे घर का पता ।१।
करने आया है कोई शिकवा नया
या दिलाने याद कोई पुरानी खता ।२।
क्या हासिल होगा कुरेदें घाव अगर
कुरेदने से पहले ज़रा यह तो बता ।३।
अब किस हक़ से करता है सवाल तू
क्या दूँ ज़वाब जब तू ही है लापता ।४।
नहीं रहता यहाँ पर कोई शख़्स अमित
वो था कोई और जिसे तू था जानता ।५।
Behad khubsurat 👍👌💞
LikeLike
Thanks Lavanya !!!
LikeLiked by 1 person
Bahut khoob.
LikeLiked by 1 person
Thanks !!!
LikeLike