वो कौन है जो सपने में आया है आज
किसने दी है आज सदा फिर से मुझे ।१।
वो ज़ुल्फ़ झटकने का अंदाज़ उसका
याद आयी उसकी अदा फिर से मुझे ।२।
वस्ल-ए-यार से मिलता है इस दिल को सुकूँ
सोचता हूँ कब होगा फ़ायदा फिर से मुझे ।३।
छलका के मय को आँखों से साकी ने
समझा दिया पीने का कायदा फिर से मुझे ।४।
बहुत छला है उम्मीदों ने हमेशा अमित
मत याद दिला कोई वायदा फिर से मुझे ।५।
Leave a Reply