जाने वाला चला गया, अब
किसका रस्ता देख रहे हो ।१।
क्यों नहीं बरस जाते मुझ पर
कबसे तरसता देख रहे हो ।२।
कितने दर्द छिपाये है वो
जिसको हँसता देख रहे हो ।३।
आँसू नहीं दिल का लहू है
उसको रिसता देख रहे हो ।४।
मत खेल जज़्बातों से अमित
क्यों उनको सस्ता देख रहे हो ।५।
Leave a Reply