होते नहीं जब रुबरु तुम्हारे
सोचते रहते हो क्या हमको ।१।
अपनी आँखों के कोने से
तकते रहते हो क्यों हमको ।२।
अभी अभी तो तुम आये हो
जाने की धमकी देते हमको ।३।
रोज़ बनाते हो नया बहाना
बच्चा समझा है क्या हमको ।४।
खुद को तुम में खो चुके हैं
क्या देखा है खुद में हमको ।५।
Leave a Reply