टूटा है दिल कोई खिलौना नहीं
ये हँसने की बात नहीं है ।१।
फिर से कर लूँ ऐतबार तेरा
ऐसे तो हालात नहीं हैं ।२।
डरता हूँ कुछ भी कहने से
महफूज़ मेरे जज़बात नहीं हैं ।३।
जो दे मुझे चैन-ओ-सुकून
क्या ऐसी कोई रात नहीं है ।४।
दे दस्तक ख़ुशी तो सोचे अमित
कहीं ये कोई घात नहीं है ।५।
Leave a Reply